Posts

Showing posts from August 6, 2019

सुषमा स्वराज का निधन

Image
भारत की जुझारू महिला नेता और केंद्र में कई बार मंंत्री रहीं और विदेश मंत्री के रूप में पूरी दुनिया में चर्चित हुईं सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात में निधन हो गया। उनका जन्म 14 फरुवरी 1952 को अंबाला (हरियाणा) में हुआ था।  वह हरियाणा में भी मंत्री रहीं और दिल्ली प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं।  

चिंता कश्मीरियों की हो

Image
कश्मीर में शांति हो इसकी हम सब को कामना है परन्तु कश्मीर का अर्थ कोई भू भाग न होकर वहां की जनता है इसलिये चिंता कश्मीर की यानी कश्मीरियों की हो क्योंकि वे भी उतने ही राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी है जितने की हम । और यदि ऐसा नही होता तो सन 1948 से अबतक हम कश्मीर को अपने साथ नही रख पाते। हर कश्मीरी न तो पाकिस्तान परस्त है ,न ही आतंकवादी और न ही पत्थरबाज और कार्यवाही होनी चाहिए तो ऐसे को खिलाफ हो न कि कश्मीर में रहने वाले हर भारतीय के ।  महत्वपूर्ण यह है कि कश्मीर में रह रही भारतीय जनता का किस तरह दिल जीता जाए? भारी फौज को वहाँ भेजने का प्रयोग असफल रहा । हर राजनैतिक दल द्वारा येन केन प्रकारेण सरकारें बनाने के प्रयोग से कोई बात नही । एक लंबे अर्से तक राष्ट्रपति शासन लगा कर सीधे तौर पर केंद्रीय सरकार का शासन प्रयोग भी असफल रहा । राज्यपाल जगमोहन , ज0 एस के सिन्हा जैसे दमदार राष्ट्रवादी भी वहाँ राज्यपाल रहे परन्तु फिर भी कुछ नही कर पाये । अनेक वार्ताकार भी हो आये फिर भी नाकामयाबी चलो अब यह प्रयोग भी देख ले । याद रहे ये सब ऐसे रास्ते रहे जो जनता का दिल नही जीत पाए ।    एक मेरे युव...