Posts

Showing posts from October 3, 2019

अमित शाह से श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का प्रतिनिधि मंडल मिला

Image
केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में सतविदर सिंह हीरा, सूरजभान कटारिया,दुष्यंत गौतम, आत्माराम परमार,  सुरेश राठौर आदि शामिल थे। दिल्ली के तुगलकाबाद में भव्य गुरु रविदास मंदिर बनाने की मांग की गई। गृहमंत्री ने प्रतिनिधि मंंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मंदिर बनाने की बाधाओं को दिखवाकर उचित कार्रवाई कराएंगे। 

कैलाश खेर मिले पर्यटन मंत्री पटेल से

Image
विख्यात गायक पद्मश्री कैलाश खेर केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से दिल्ली में मिले।    

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की समाधि पर श्रद्धांजलि

Image
  हुसैनीवाला (फिरोजपुर) में शहीद भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव ,बी के दत्त व माता विद्यावती के अन्त्येष्टि स्थल समाधि पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त कर मेरी ,भगत सिंह यात्रा को पूर्णता मिल ही गयी । सन 2007 में शहीद भगत सिंह की जन्मशती के अवसर पर  लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में  शहीद के भतीजे स0 किरणजीत सिंह संधू के साथ मैं व मेरी पत्नी कृष्णा कांता गए थे । हमारा मकसद यह भी था कि शहीद भगत सिंह के जन्म स्थान से लेकर हर उस जगह जाया जाए जिस से उनका सम्बन्ध हो । भगत सिंह के छोटे भाई स0 कुलतार सिंह उस समय जीवित थे । इसलिये स्थान की प्रामाणिकता के लिये उनके दूर सहारनपुर रहने के बावजूद हम हरदम उनके सम्पर्क में रहे । कसूर(पाकिस्तान) के सांसद व हमारे प्रिय मित्र चौधरी मंज़ूर अहमद हमारे साथ रहे ।     हमारा पहला पड़ाव था ज़िला लायलपुर (अब फैसलाबाद) के जड़ावाला कस्बा के अंतर्गत गांव बंगा में जहाँ 28 सितम्बर, 2007 को पिता स0 किशन सिंह तथा माता विद्यावती के घर उनका जन्म हुआ था । इस घर के सामने ही स0 अजीत सिंह का घर था । यद्यपि अब वह मकान किसी मुख्तयार वड़ैच को अलॉट हुआ है परन्तु वड़