Journalist: कानपुर में पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर भड़के मुरादाबाद के पत्रकार, डीएम को दिया ज्ञापन
कानपुर के तीन पत्रकारों पर लगे मुकदमे को तुरंत हटाये जाने को लेकर डीएम से मिला उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में के न्यूज़ चैनल के तीन पत्रकारों पर वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन पर भ्रामक खबर चलाने के आरोप में मुकदमा लिखवाने से नाराज उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की मुरादाबाद यूनिट ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह से मिले और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौपा है जहां तुरन्त कानपुर के तीनों पत्रकारों पर लगे मुकदमे को हटाए जाने की मांग की गई है । मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यहां कहा गया कि कानपुर में कार्यरत के न्यूज़ के पत्रकार मोहित कश्यप यासीन अली एवं अमित सिंह के खिलाफ एक स्कूल के छोटे बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में नेकर और हाफ शर्ट में योगा कराने की सच्ची खबर दिखाने के उपरांत चिढ़ कर बीएसए द्वारा उन तीनों पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करवा दी है । ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा गया है कि पत्रकार अपन...