Bihar Motihari eastern Champarn News
स्वास्थ्यकर्मियों,फ्रंटलाइन कर्मियों के साथ 60 वर्ष के ऊपर के गंभीर रोग से ग्रसितों का कोविड टीकाकरण शुरू - डीएम व मंत्री प्रमोद कुमार ने किया टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ - जिले के राधाकृष्णन भवन, टाउन हॉल, पुलिस लाइन सदर अस्पताल,रहमानिया, शरण नर्सिंग होम समेत कई जगह बनाए गए हैं टीकाकरण केन्द्र - सभी प्रखंड के पीएचसी व सीएचसी में होगा टीकाकरण मोतिहारी पू चम्पारण (बिहार): कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों के कोविड टीके की प्रीकॉशनरी डोज़ का शुभारंभ सदर अस्पताल में गन्ना उधोग एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार व सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने किया। उन्होंने सदर अस्पताल मोतिहारी में बूस्टर टीकाकरण डोज का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी कोविड के टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं वे दूसरी डोज लगाने के 9 महीने बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं। इससे महामारी से बचाव सम्भव है। उन्होंने कहा कि तय समय होते ही जल्द ही अन्य व्यक्तियों को भी टीकाकरण का मौका मिले...