भारत जोड़ो यात्रा समाप्त...राहुल गांधी का उद्देश्य नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खूब खुली Bharat Jodo Yatra ends...Rahul Gandhi's aim is to open the shop of love in the market of hatred
भारत जोड़ो यात्रा समाप्त...राहुल गांधी का उद्देश्य नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खूब खुली दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को 136 दिन बाद 14 राज्य का सफ़र करते हुए श्रीनगर में समाप्त हो गई। कांग्रेस ने समय-समय पर दावा किया कि राहुल गांधी की इस यात्रा का घोषित उद्देश्य ''भारत को एकजुट करना और साथ मिलकर देश को मज़बूत करना रहा है." यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी बार-बार कहा कि वे देश में नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं। इस दौरान जगह-जगह भाषण देते हुए और मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और बेरोज़गारी, महंगाई, भारत के सीमा क्षेत्र में चीन के दख़ल का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाया। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई बार मीडया को भी निशाने पर लिया भारत के बड़े उद्योगपतियों गौतम अदानी और मुकेश अंबानी के साथ सरकार को...