Posts

Showing posts from December 13, 2021

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की बैठक में मोतीझील के संवर्धन व विकास पर चर्चा मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की बैठक में फोरम की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती ममता रानी वर्मा मोती झील अभियान  प्रभारी कल उनके निवास स्थान पर इसके उप समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मोतीझील के संवर्धन विकास एवं अन्य कई संबंधित मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई इसमें कई निर्णय लिया गया और सूचना के अधिकार से मांगे किया गया  मोती झील के संदर्भ में विभिन्न योजनाओं या विभागों के द्वारा जो भी धनराशि अभी तक प्राप्त हुई है उनका क्या सदुपयोग हुआ इस संदर्भ में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी इकट्ठी की जाए।  मोती झील के संदर्भ में तुरंत उठाए जाने वाले कदम क्या क्या है, इनका निर्धारण किया गया इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय का ध्यानाकर्षण किया जाएगा जो नगर निगम के प्रशासक भी है। फिलहाल दो काम तुरंत किए जाए ! मोती झील के मध्य में स्थित पुल के इस पार से उस पार के बीच जो बाधा है उसे पूर्णरूपेण हटाया जाए, झील किनारे कुछ आवासीय झोपड़ियां अभी भी मौजूद है और बन रहे हैं उन्हें हटाया जाए एवं मिसकॉट से बे...