Journalist: शहीद सिपाहियों के परिजन सम्मानित
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने संभल में शहीद हुए सिपाहियों के परिजनो को किया सम्मानित, परेशानी में मदद का दिया भरोसा मुरादाबाद । 17 जुलाई 2019 की वह तारीख शायद ही किसी ने भूली होगी जहां अपनी ड्यूटी और कर्तव्य का पालन करते हुए जिले के दो जाबांज़ सिपाही कैदियों की गोली का शिकार हुए और शहीद हो गए थे । उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन शहीद हुए सिपाहियों के परिवार के साथ सदैव खड़ा है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनियन के सभी सदस्य संभल जनपद में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के मुरादाबाद में रह रहे परिवारजनों से मिले और उन्हें सम्मानित किया है । इस दौरान यूनियन ने परिजनों से मुलाकत करते हुए उनकी हर परेशानी में हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया है । वहीं यूनियन द्वारा सम्मानित किए जाने और हर संभव मदद का आश्वासन मिलने पर शहीद हुए सिपाहियों के परिवार ने कहा कि आपका प्रयास बेहद सराहनीय है यह सम्मान हमारे परिवार के लिए बहुत अहम है । परिवार ने इस सम्मान के लिए बहुत आभार जताया है । बता दे, 17 जुलाई 2019 को मुरादाबाद की जेल में बंद 24 कैदियों को संभल जनपद के...