Posts

Showing posts from December 6, 2021

Bihar Motihari News

Image
 28 को पताही में हिंदू नवजागरण मंच मंगल मिलन समारोह होगा मोतिहारी (बिहार): रविवार को हिंदू नवजागरण मंच के जिला कार्यकारी मंडल की बैठक जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में सराठा स्थित उनके आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में 28 दिसम्बर को पताही में होने वाले जिला मंगल मिलन समारोह की तैयारी हेतु चर्चा की गई। कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यकर्ताओं को अनुमंडल सह प्रभार दिये गये। इस क्रम में संजय कुमार तिवारी को रक्सौल, राममनोहर जी को मोतिहारी, शशिभूषण शर्मा को पकड़ीदयाल, राजेश्वर सिंह को ढ़ाका, कुंदन कुमार को चकिया तथा आंनद मिश्र को अरेराज अनुमंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यकार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि जिला मंगल मिलन मंच का वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें संगठनात्मक प्रतिवेदन, परिचर्चा तथा जिला में मंगल मिलन केंद्रों के विस्तार पर चर्चा होती है। आयोजन समिति के संयोजक एवं पताही प्रखंड प्रधान नवल किशोर सिंह ने कहा कि हिंदू नवजागरण मंच का काम पताही प्रखंड से हीं शुरू हुआ था जो आज जिला के सभी प्रखंडों में स्थापित हो चुका है, पताही के कार्यकता कार्यक्रम की सफलता के

Bihar Motihari News

Image
पथ संचलन की रूपरेखा तैयार की  मोतिहारी (बिहार) : विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल की संयुक्त बैठक अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता क्षेत्र संपर्क प्रमुख के निवास स्थान मठिया जिरात मोतिहारी मे बैठक सुबोध कुमार अधिवकता की अधयक्षता मे संपन्न हुई।            बैठक मे 19 दिसम्बर को मोतिहारी हनुमान गढी हनुमान मंदिर से बजरंगदल के विराट शौर्य पथ संचलन निकालने के कार्य क्रम के रूप रेखा तय किया गया। इस अवसर पर पुरे शहर को भगवा ध्वज से सजाने का निर्णय लिया गया साथ पुरे शहर मे त्रिशूल मार्च होगा एक हजार बजरंगदल के कार्यकर्ता त्रिशूल मार्च करेगे तथा विशाल धर्म सभा हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे मे होगा।          मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र समपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवकता ने बताया कि यह कार्यक्रम अयोध्या विवादित ढांचा गिरने के उपलक्ष्य मे पुरे देश में गीता जयन्ती के अवसर पर मनाया जा रहा है पहले यह कार्यक्रम 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता था लेकिन समाज तोडने वाले भीम आर्मी और कम्यूनिस्ट तथा देश विरोध मे काम करने वाले संगठन इस उत्सव को बाबा साहब के पुण्य तिथि से जोड़ कर देखते थे और कह

Guwahati News/Silchar journalist booked under sedition, IJUa expresses concern

Image
Silchar journalist booked under sedition, IJU expresses concern Guwahati:  Indian Journalists Union (IJU) in a statement issued from Hyderabad on Sunday expresses concern over the slapping of sedition charges against a journalist from Assam’s Barak valley and urges the authority to withdraw the case against Anirban Roy Choudhury. The Silchar-based editor of digital outlet BarakBulletin faces sedition charges over an editorial and the young scribe has been summoned by the police to be present at Silchar Sadar police station on Monday morning, following an FIR  lodged by Santanu Sutradhar of All Assam Bengali Hindu Association. “It is shocking that the news portal editor has been booked under sedition charges targeting his freedom of expression guaranteed by our Constitution. There are other laws to deal with such issues, but no way it should go with sedition,” said IJU president K. Sreenivas Reddy and secretary general Balwinder Singh Jammu. The complaint was filed on 2 December claimin