बिल गेट्स : भारत में कम होगी गरीबी
 
      दु निया  के जाने माने धनी व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने  कहा कि भारत में अगले दशक में बहुत तेजी से आर्थिक विकास करने की क्षमता  है। इससे लोगों की गरीबी दूर हो सकेगी और सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा में  अधिक निवेश कर सकेगी। एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में गेट्स ने  भारत की आधार पहचान प्रणाली, वित्तीय सेवाओं और फार्मा सेक्टर की तारीफ की।  गेट्स की प्रतिक्रिया इस समय काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, चूंंकि भारत  वर्तमान में मंदी के दौर से गुजर रहा है। और लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट  देखी जा रही है। बिल गेट्स ने कहा है कि  "मुझे हालिया समय की ज्यादा  जानकारी नहीं है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा अगला दशक भारत का होगा और इस  दौरान इसकी अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करेगी। हर किसी को उम्मीद है कि  वास्तव में भारत में उच्च विकास करने की प्रबल संभावना है।" उन्होंने आधार  पहचान प्रणाली की सराहना करते हुए कहा, "भारत एक महत्वपूर्ण स्थान है, जहां  पर कई बेहतरीन इनोवेटर्स पाए जाते हैं। देश में आधार और यूपीआई के माध्यम  से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और इसे व्या...
 
 
