उत्तराखंड : संत निर्मल दास बने गुरु रविदास विश्व महापीठ के संरक्षक
हरिद्वार में रविदास आचार्य सुरेशजी राठौर द्वारा आयोजित श्री रविदास कथा में पंजाब जोड़े वाले श्री 108 संत निर्मल दास जी को श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का संरक्षक बनाया गया है। महापीठ के महामंत्री आत्माराम परमार जी, सूरजभान कटारिया जी, राजेश बग्गा जी ने संत निर्मल दास जी सम्मानित किया!