JHARKHAND : भूखों को दाल भात खिला रही दीदी की रसोई
झारखंड में दीदी किचन मिटा रही रोजाना 8 से 10 लाख लाेगाें की भूख कोरोना में जरूरतमंदों के लिए बन गई है वरदान सामाजिक दूरी का और हाथ धुलाई व स्वच्छता का पालन झारखंड राज्य के 4121 पंचायतों में "मुख्यमंत्री दीदी किचन" संचालित हाे रहा है। साथ ही पंचायतों में दाल-भात केंद्र के माध्यम से ताजा एवं गर्म खाना परोसा जा रहा है। दीदी किचन के माध्यम से रोजाना आठ से दस लाख जरूरतमंद लाेगाें काे भोजन कराया जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के बचाव एवं रोकथाम के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के अंतर्गत गठित सखी मंडल इस दिशा में लगातार बिना किसी पारश्रमिक के ही प्रयासरत हैं। जेएसएलपीएस की ओर से बताया गया कि राज्य में लॉकडाउन अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब व असहाय, निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यों से आए हुए मजदूराें को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग के तहत जेएसएलपीएस ने सराहनीय काम किया है। सजग व सक्रिय भूमिका में सखी मंडल की दीदियां अपने कर्तव्यों का निष्ठावान तरीके से निष्पादन करने की कवायद में सखी...