Posts

Showing posts from October 2, 2021

Ghulam Nabi Azad participated in a program organized by IPTA'S program on the 114th birthday of Shaheed Bhagat Singh on the occasion of the 75th anniversary year of Independence at Mussoorie, Uttarakhand

Image
इप्टा ने मनाई शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती, गुलाम नबी आजाद हुए शामिल                                       उ त्तराखंड गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ वर्ष में शहीद भगत सिंह के 114 वें जन्मदिन पर इप्टा द्वारा मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस समारोह में गांधी ग्लोबल फैमिली द्वारा राजघाट, दिल्ली से देश के विभिन्न प्रान्तों के 42 प्रतिनिधियों के दल ने भी भाग लाया।   अपने उदबोधन में  ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि शहीद भगत सिंह की विचारधारा व आज़ादी को प्राप्त करने का ढंग बेशक अलग था परन्तु वे भविष्य का भारत कैसा होगा, इस बारे में पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। उनके सभी साथी 20-24 वर्ष के थे परन्तु उनकी सैद्धांतिक प्रतिबद्धता असंदिग्ध थी । उन्होंने भारतीय इतिहास के संघर्षों के स्वर्णिम पन्नों को भी रखा व सन् 1857 में आखिरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फर के संघर्ष व ऐतिहासिक बलिदान करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना, महात्मा गांधी का आगमन, असहयोग आंदोलन, चोरा-चोरी कांड, राम प्रशाद बिस्मिल, अशफाक उल