Bihar Pashupati Paras-Chirag battle, election symbol seized by Election Commission Delhi
पशुपति पारस-चिराग की लड़ाई आगे बढ़ी, चुनाव चिह्न जब्त रा जनीति को रणभूमि बना रहे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आखिर दिखा दिया कि जिस भाई रामविवास पासवान ने उनको यहां पहुंचने के काबिल बनाया, उन्हीं के लगाए पौधे लोक जनशक्ति पार्टी को ध्वस्त करने में वह कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न को ही जब्त कर लिया है। अब दोनों ही गुट इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। यह तब हो रहा है जब बड़े भाई रामविलास पासवान का नाम लेकर उनको भगवान के समान दर्जा देने का दंभ भरने वाले पशुपति पारस पासवान की पहली पूण्यतिथि पर बिहार में बड़ा जलसा करने की तैयारी में जुचे हैं. और चिराग पासवान ने बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू के खिलाफ उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया हुआ है। अब दोनों ही गुट पार्टी के चुनाव चिह्न "बंगला" का प्रचार नहीं कर पाएंगे। ऐसे में पूण्यतिथि पर जलसा करने का भी कोई औचित्य पार्टी कार्यकर्ताओं को समझ में नहीं आ रही है। देश के प्रमुख दलित नेता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद से ल...