उत्तराखंड : खुली छत पर हरीश रावत का यूं कुछ खाना और पीना (वीडियो)   गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं करवाने की वजह ठंड बताने पर पूर्व  मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार मुखर हो रहे हैं। अपनी फेसबुक वॉल पर हरीश  रावत कभी वीडियो तो कभी पोस्ट डाल रहे हैं। वे वीडियो में ठंड के मौसम  का लुत्फ लेते हुए विधायकों को संदेश देते दिख रहे हैं कि विधायक साथियों, सर्दी से डरे  नहीं।     यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्यम से  हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गैंरसैंण में ठंड लगने वाले बयान का कटाक्ष कर रहे  हैं। वीडियो एक घर की खुली छत पर बना है। चारपाई पर बैठे हरीश रावत के हाथ में  पेय पदार्थ से भरा एक गिलास है, जबकि दूसरे हाथ से वे कुछ खा रहे हैं। और बोल रहे हैं कि ‘उत्तराखंड के विधायक दोस्तों मैं इस समय  अल्मोड़ा जनपद के सबसे ठंडे रहने वाले गांव मोहनरी में हूं। आप ठंड की  चिंता छोड़िए, ठंडी तासीर को अपनाइये। विकास का रास्ता ठंड के साथ ही  निकलेगा। आज मोहनरी में हूं। कल अल्मोड़ा में और फिर भीमताल और गैरसैंण  जाऊंगा। मैं आप तक पहुंचाऊंगा कि ठंडी जगह कितनी सुहावनी ...