Posts

Showing posts from September 27, 2019

ट्रंप की अदा ने किया ह्यूस्टन की नौटंकी में पंचर

Image
जो लोग ह्यूस्टन की नौटंकी देख फूले न समा रहे थे, वे ट्रंप की इस अदा से पंचर हो गए क्या-क्या अदाएं हैं हमारे ट्रंपजी की… ह्यूस्टन में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त सभा ने जो जलवा पैदा किया है, उससे इन दोनों नेताओं के अंदरुनी और बाहरी विरोधी-सभी हतप्रभ हैं। दोनों नेता प्रचार-कला के महापंडित हैं। दोनों एक-दूसरे के गुरु-शिष्य और शिष्य-गुरु हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय राजनीति का विद्यार्थी होने के नाते मैं कल जिस अदृश्य तथ्य को समझ रहा था और जिसके बारे में पहले भी लिख चुका हूं, अब वही होने जा रहा है। दो देशों के नेता परस्पर कैसा भी व्यवहार करें लेकिन उन दोनों देशों के संबंधों का निर्धारण उनके राष्ट्रहित ही करते हैं। ट्रंप ने ह्यूस्टन में मोदी और भारत के लिए तारीफों के पुल बांध दिए लेकिन क्या यही उन्होंने इमरान खान के साथ नहीं किया? कल जब इमरान उनसे न्यूयार्क में मिले तो उनकी हर अदा ऐसी थी, जैसे कि वे भारत और पाकिस्तान में कोई फर्क ही नहीं करते। जो लोग ह्यूस्टन की नौटंकी देखकर फूले नहीं समा रहे थे, वे ट्रंप की इस अदा से पंचर हो गए। ट्रंप ने मोदी और इमरान दोनों को महान बताकर भार

मनमोहन सिंह का जन्मदिन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जन्मदिन मनाया गया।तमाम नेताओं ने उनको शुभकामनाएं दीं। कई नेताओं ने उनकी योग्यता का बखान करके मोदी सरकार के जनविरोधी और आर्थिक रूप से नुकसानदायक निर्णयों की कड़ी निंदा की।