केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पिता स्व. जामुन पासवान की पुण्यतिथि पर दिल्ली में 12, जनपथ पर पासवान के पूरे परिवार ने एकत्र होकर पुष्पांजलि अर्पित की। पासवान के साथ इस मौके पर उनके पुत्र एवं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान, पत्नी रीमा पासवान, पुत्री और नाती व नातिन मौजूद दिखे।