IAS Rani Nagar(Video): इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर और शोषण की आशंका
 
             आईएएस रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर, यूपी कैडर करने की सिफारिश       एक जानकारी के मुताबिक भाजपा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर और  केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर के दबाव के चलते हरियाणा सरकार ने  आईएएस अधिकारी रानी नागर  का इस्तीफा  नामंजूर कर दिया है। साथ ही रानी नागर का हरियाणा कैडर बदलकर यूपी कैडर किए  जाने के लिए भी केंद्र सरकार को सिफारिश कर दी है। सुरेन्द्र नागर ने इस मामले में गत दिनों नागर ने कहा था कि रानी नागर को इंसाफ मिलेगा और उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा।   रानी नागर चाहती हैं अपना इस्तीफा स्वीकार कराना    हरियाणा सरकार द्वारा इस्तीफा नामंजूर किए जाने के विपरित पूर्व  मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायवती के पैतृक गांव बादलपुर की बेटी रानी  नागर का कहना है कि अगर मेरा इस्तीफा  मंजूर नहीं होता है तो मेरा और शोषण होता रहेगा। उन्होंने अपना इस्तीफा  स्वीकार नहीं होने के लिए आंदोलन और बिरादरी के जरिए हरियाणा सरकार पर दबाव  बनाने वाले सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे इसके लिए कोई प्रयास न  करें। रानी नागर का मानना है कि यदि उनका इस्तीफा स्व...
 
 
