उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस शैलेन्द्र प्रताप सिंह इन दिनों आस्ट्रेलिया के तस्मानिया द्वीप की यात्रा पर हैं। वहां उनकी बेटी और दामाद रहते हैं। सिंह ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि जिस तरह भारत समेत अन्य देशों में लॉकडाउन के नाम पर सब कुछ बंद कर दिया गया है। वहां ऐसा नहीं है, बल्कि वहां की सरकार ने कोरोना पीड़ितों को जांच कराकर एक तरफ कर दिया है और उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि अन्य लोगों को आम दिनों की तरह घूमने फिरने की पूरी आजादी दी गई है। यहां न पुलिस लाठियां चला रही है और न ही व्यवसाय बंद किए गए हैं। सभी सार्वजनिक स्थल सोशल डिस्टेंस के साथ खुले हैं और किसी को भी रोका-टोका नहीं जा रहा है। तस्मानिया तस्मानिया ऑस्ट्रेलिया का एक द्वीप राज्य है। यह बास स्ट्रेट द्वारा अलग ऑस्ट्रेलियाई मुख्य भूमि के दक्षिण में 240 किमी पर स्थित है। राज्य में तस्मानिया के मुख्य द्वीप, दुनिया के 26वें सबसे बड़े द्वीप और आसपास के 334 द्वीप शामिल हैं। जून 2016 तक राज्य की जनसंख्या लगभग 51 9, 100 है। जो राज्य की राजधानी और होबार्ट के महानगरीय क्षेत्र...