Rajnath Singh`S BHABHAURA : ...जब राजनाथ से उनके बाल सखा ही मुश्किल से मिल पाए
 
  ...जब राजनाथ से उनके बाल सखा ही मुश्किल से मिल पाए         देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूं तो  अपने व्यवहार और नपा तुला बोलने के लिए लोकप्रिय माने जाते हैं, लेकिन इन  दिनों उनका पैतृक गांव यूपी के चंदौली का  भभौरा मीडिया में छा रहा है।  वहां के ग्रामीणों और उनमें भी राजनाथ सिंह के बाल सखा शंभूनाथ की यह  टिप्पणी "हम अभी भी 19वीं सदी में जी रहे हैं" काफी चर्चा का विषय बनी हुई  है। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक रहे  राजनाथसिंह इन दिनों देश के रक्षामंत्री हैं और इससे पहले वह जहां  गृहमंत्री रहे हैं वहीं केंद्र के कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके हैं।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। अब तो उनके सुपुत्र  पंकज सिंह भी राजनीति में अपना वजूद बनाने के लिए निरंतर लगे हैं और  दिल्ली से सटे नोएडा से विधायक और अगली बार लोकसभा के संभावित प्रत्याशी  माने जा रहे हैं। ऐसे में उनके पैतृक गांव के लोगों और उनमें भी राजनाथ  सिंह के बाल सखा यदि गांव के भरपूर विकास की अपेक्षा रखते हैं, तो इसे  जायज ही माना जाएगा।  2004 के बाद राजनाथ सिंह ...
