आजादी के बाद दिसंबर 1959 में भारत यात्रा पर थे अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहॉवर, बहू बारबरा के साथ ताजमहल गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर हैं। सोमवार की शाम ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा के ताजमहल देखने पहुँचे । ट्रम्प अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने ताजमहल देखा। उनसे पहले 1959 में ड्वाइट आइजनहॉवर और 2000 में बिल क्लिंटन आगरा जा चुके हैं। ट्रम्प की सिक्योरिटी के लिए आगरा में भी खास इंतजाम किए गए । जब आइजनहॉवर आगरा आए थे, तब वे वहां खुली कार में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ घूमे थे। उनके साथ उस वक्त भारत और अमेरिका के चुनिंदा सुरक्षाकर्मी ही थे। फिर जब बिल क्लिंटन ताजमहल गए, तब आगरा की सड़कें और फुटपाथ तक खाली करा लिए गए थे। दिल्ली में खुली बग्घी में और आगरा में खुली कार में घूमे थे आइजनहॉवर आइजनहॉवर भारत आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। वे 9 से 14 दिसंबर 1959 को 6 दिन के दौरे पर भारत आए थे। ऐसा कहा जाता है कि आइजनहॉवर के स्वागत में दिल्ली की सड़कों पर 10 लाख लोग उमड़े थे। आइजनहॉवर जब भारत आए थे तो नेहरू ने...