Posts

Showing posts from November 26, 2021

NHAI plan Four Expressesway in Bihar with Ganga Expressway

Image
 बिहार में चार एक्सप्रेसवे बनेंगे,   28 जिलों से होगा सीधा संपर्क,  एनएचएआई ने तैयार किया रूट प्लान                                               प्रतीकात्मक फोटो गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ने पर मेरठ का भी होगा बिहार से सीधा संपर्क नई दिल्ली। एनएचएआई ने बिहार में एक्सप्रेसवे का प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत बिहार में तीसरा एक्सप्रेसवे बक्सर से भागलपुर तक बनेगा। अभी बक्सर से दिल्ली तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रोजाना कहीं न कहीं सड़क और परिवहन की सेवा को सुलभ करने में लगे हैं। देखा जाए तो मोदी सरकार की सफलता की एकमात्र जमीनी हकीकत भी एक्सप्रेसवे और परिवहन सेवा के जरिए ही दिख रही है, जिसका पूरा श्रेय नितिन गडकरी को जाता है। एनएचएआई का प्लान है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को ही भागलपुर को जोड़ा जाएगा। इसकी लंबाई 350 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे का जुड़ाव गंगा पर बने सभी पुलों से भी होगा, जिससे राज्य की सड़क सम्पर्कता में भी वृद्धि होगी। बिहार के बक्सर, भागलपुर और पटना के बाद इसमें बिहार का भागलपुर भी जुड़ जाएगा। पीएम करे