UP Samajwadi Party President And Former CM Akhilesh Yadav's Vijay Rath is like a bullet proof 5 star hotel
बुलेट प्रूफ 5 स्टार होटल जैसा है अखिलेश का विजय रथ उ त्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विजय रथ मर्सिडीज कंपनी की बस में बनाया गया है, जिसे सर्व सुविधायुक्त 5 स्टार होटल कहा जा सकता है। यह बुलेट प्रूफ है, इसके साथ ही इसके हर कोने में सेंसर लगे हैं। बस से अगर कोई छेड़छाड़ करे या कोई चिप आदि चिपकाए तो ये सेंसर तुरंत हल्ला मचा देंगे। बस के अंदर इंटरनेट सुविधा है। यह रथ पांच करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया बताया गया है। बस में बने इस रथ में सीसी टीवी कैमरे व सेंसर, किचन, बाथरूम, बेडरूम की सुविधा रथ में में बुलेट प्रूफ शीशे लगे हैं। यह दो भागों में बंटी हुई है। एक हिस्से में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का छोटा सा कार्यालय बना है। चार बिजनेस क्लास चेयर हैं। इसके साथ ही सोफा-कम-बेड है। चार सीटें और हैं। बस के आगे के हिस्से में केबिन है, जिसमें तीन-चार कमांडो बैठ सकते हैं। ड्राइवर की केबिन बगल में है। बस में एक लिफ्ट है जिससे छत पर जा सकते हैं। पिछले हिस्से में आलीशान बाथरूम है। एक किचन है, इसमें एक फ्रिज है। इसके अलावा रेस...