सियासत : परिवार में दुश्मनी की दीवार
 
       मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य      सि यासत भी अजीब खेल है, जो बाप और बेटों के बीच ही दुश्मनी की न  टूटने वाली दीवार खड़ी कर देता है। हरियाणा में चौधरी देवीलाल के राजनीतिक  वारिस ओमप्रकाश चौटाला के बनने पर देवीलाल और उनके अन्य बेटों के बीच  दुश्मनी की पहली एेसी दीवार खींच गई थी, जिसमें ओमप्रकाश चौटाला के भाई  दुश्मनी की खींची दीवार के पीछे एेसे कैद हुए कि हरियाणा के लोग भी उन्हें  पूरी तरह भूल गए और ओमप्रकाश चौटाला न केवल कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री  बने बल्कि उन्होंने हरियाणा की सियासत में नई इबारत लिखी और उन्होंने वक्त  के साथ ही अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को भी तय किया, जिसमें हरियाणा  राज्य की सियासत में छोटा बेटा अभय चौटाला आगे रहेगा और केंद्र की राजनीति  सांसद के रूप में अजय चौटाला संभालेगा। इसको दोनों ने स्वीकार भी लिया,  लेकिन अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला ने इसे अस्वीकार कर नया रास्ता  चुना। नतीजा चौटाला परिवार दो हिस्सों में बंट गया। दुष्यंत चौटाला हरियाणा  के उपमुख्यमंत्री हैं और अभय चौटाला मात्र विधायक। अजय चौटाला भले ही अपने  पिता पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रका...
 
 
 
 
