Posts

Showing posts from April 1, 2020

कोरोना लॉकडाउन : वक्त सवालों का नहीं, राष्ट्रधर्म का है

Image
हममें से किसी की भी नासमझी व मूर्खता न केवल पूरे समुदाय को नफरत व परहेज का पात्र बना देती है, वहीं पूरे मुद्दे को ही बदल देती है। ऐसा सब कुछ  निज़ामुद्दीन  दिल्ली में स्थित तब्लीगी मरकज़ के वाकये से हुआ है। इसको यह कहकर दुरुस्त नहीं किया जा सकता कि फलां मंदिर, तीर्थस्थल अथवा अन्य स्थान पर भी तो यात्री फंसे हैं।  तब्लीगी मरकज़ के इस घटनाक्रम ने उन सभी लोगों को भी बचाव के दायरे में ला दिया है, जो मुस्लिम हितों के पैरोकार थे तथा हर बात के लिए उन्हें ही जिम्मेवार ठहराने के  घृणात्मक आरोपों के विरुद्ध उन इल्ज़ामों का विरोध कर स्वयं मुस्लिम परस्त सुनने का काम करते थे। सब काम सरकार के खाते में डालना हमें हमारी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं कर सकता। सबको अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए। हमें यहां भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की भी उदारता का स्वागत करना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा कि आज समय दोषारोपण का नहीं, अपितु उसे ठीक करने का है। मुझे गर्व है कि मेरा जन्म एक राष्ट्रवादी आर्य समाजी- कांग्रेसी परिवार में हुआ। आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जैसे सशक्त देशभक्त संगठन में मेरी शिक्षा-दी

New Delhi : IFWJ Appeals Media to Keep Rumours at Bay

Image
Indian Federation of Working Journalist (IFWJ) has appealed to journalists of all streams not to circulate any unverified news particularly when the country is in the midst of the war against KOVID 19. Journalists must do every bit to dispel the rumours, which is mostly spread and echoed through social media. The IFWJ President BV Mallikarjunaih and the Vice-President Hemant Tiwari has requested the media persons not to fall prey to whispers and hearsays, which are flowing thick and fast in this extremely difficult time. Media persons must avoid circulating and commenting on such news, which have not been crosschecked by them. Needless to say that fake news items create an atmosphere of fear and anarchy in society, therefore, adherence to objectivity must be followed to save the credibility of the profession.  The IFWJ has also requested the Central government as well as all the State governments to provide full safety and adequate insurance cover to the journalists, who working