Posts

Showing posts from July 4, 2021

Rakesh Tikait's AC Camp : धरती थी टिकैत का बिछौना और ट्राली छत

Image
चौधरी महेंद्र टिकैत से मेल नहीं खाती राकेश की जीवन शैली मुबाहिसा:  आर. के. मौर्य भा रतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के पहले देश को हिला देने वाले 1987 के आंदोलन से लेकर उनके निधन तक मैंने उनके मेरठ, दिल्ली समेत तमाम आंदोलन देखे और कवर भी किए। उनकी कई बार हुई गिरफ्तारी से लेकर बसपा शासन काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर टिकैत को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को रोकने के लिए सिसौली की किलेबंदी को नजदीक से देखा और तमाम आंदोलनों, पंचायतों व महापंचायतों को खूब कवर भी किया। उनकी सादगी ने हमेशा मुझे काफी प्रभावित किया। वह इतने बड़े किसान नेता होते हुए भी सिसौली में हमेशा तड़के ही अपने खेत और खलिहान में फावड़ा चलाते देखे जाते थे। मैंने उनको कभी एसी में सोते हुए नहीं देखा, उनकी झलक हालांकि उनके बड़े पुत्र और मौजूदा भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत में देखने को मिलती है, जबकि राकेश टिकैत की जीवन शैली कहीं चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जी