Posts

Showing posts from October 7, 2019

कांग्रेस में राहुल लॉबी के नेता हुए मुखर

Image
मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद उनकी लॉबी के युवा नेता सबसे ज्यादा परेशान देखे जा रहे हैं। इनमें कई ने मुखर होकर सीधे आरोप लगाने भी शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र में संजय निरूपम व मिलिंद देवड़ा, हरियाणा में अशोक तंवर पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, उत्तरप्रदेश में अदिति सिंह आदि तमाम नाम हर प्रदेश में सामने आ रहे हैं जो कह रहे हैं कि कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने से कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी समर्थक युवा नेताओं को ठिकाने लगाने में लगे हैं।   देशभर में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया करने की रणनीति पर भाजपा जहां किसी भी हद तक जाने के ल‌िए तैयार है और निरंतर इस रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस के नाम पर यदि कोई भी नेता आज भाजपा के पाले में जाने के लिए तैयार हो रहा है तो उसका पूरी गर्मजोशी से उसकी शर्तों पर स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के नेता खुद ही कांग्रेस को मिटाने का ताना-बाना बुनने में लगे हैं। बेहतर होता क‌ि निरंतर मिल रही हार से सबक लेकर कांग्रेस अपने को मजबूत करने के लिए धरातल पर कांग्रेस

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law

Image
Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law New Delhi:  Five elected national organisations of mediapersons, with   over 70 percent membership of India’s journalist and newspaper employees, have urged the Modi Government to review its Code of Wages. In their view such a parliamentary legislation will seriously damage the cause of India’s working class and destroy all the trade union gains of their century–old struggle.                       These organisations included the Federation of P.T.I. Employees’ Unions, led by its general secretary Balram Dahiya, and the National Federation of Newspaper Employees, led by its general secretary C.M. Papnai. Among others are the Indian Federation of Working Journalists (IFWJ), whose secretary general is Vipin Dhuliya, and the Indian Journalists Union  (united) . The Delhi unit chief of the IFWJ Rajiv Ranjan Nag presided over the meeting last week at the Press Club of India hall (New Delhi), which was convened by FPTIEU general secretary.