कांग्रेस में राहुल लॉबी के नेता हुए मुखर


मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद उनकी लॉबी के युवा नेता सबसे ज्यादा परेशान देखे जा रहे हैं। इनमें कई ने मुखर होकर सीधे आरोप लगाने भी शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र में संजय निरूपम व मिलिंद देवड़ा, हरियाणा में अशोक तंवर पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, उत्तरप्रदेश में अदिति सिंह आदि तमाम नाम हर प्रदेश में सामने आ रहे हैं जो कह रहे हैं कि कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने से कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी समर्थक युवा नेताओं को ठिकाने लगाने में लगे हैं। 
 देशभर में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया करने की रणनीति पर भाजपा जहां किसी भी हद तक जाने के ल‌िए तैयार है और निरंतर इस रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस के नाम पर यदि कोई भी नेता आज भाजपा के पाले में जाने के लिए तैयार हो रहा है तो उसका पूरी गर्मजोशी से उसकी शर्तों पर स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के नेता खुद ही कांग्रेस को मिटाने का ताना-बाना बुनने में लगे हैं। बेहतर होता क‌ि निरंतर मिल रही हार से सबक लेकर कांग्रेस अपने को मजबूत करने के लिए धरातल पर कांग्रेस से जनता को जोड़ती और नए कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करके हर मोर्चे पर लड़ने की रणनीति बनाती, इसके लिए जरूरी है कि कांग्रेस को एसी कमरे की राजनीति से बाहर निकलकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरह ही पगडंडी पर जाना होगा और उन वजहों को तलाशना होगा, जिसके कारण कांग्रेस निरंतर खत्म होने की ओर बढ़ रही है। ऐसे में वक्त लड़ने का नहीं एकजुट होने का है। इसके लिए जरूरी है कि कांग्रेस से वरिष्ठ नेता पुरानी अपनी राजनीति के बजाय हर हाल में पार्टी से सभी को जोड़कर संगठन को ताकतवर बनाएं। वरना भाजपा की "कांग्रेस मुक्त भारत की रणनीति" सफल होने से वे रोक नहीं पाएंगे।       

Comments

Popular posts from this blog

हिंदुओं का गुरु-मुसलमानों का पीर...Guru of Hindus, Pir of Muslims

हनुमानजी की जाति ?

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law