दे श के प्रमुख पत्रकार बलदेव भाई शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले। बलदेव भाई शर्मा दैनिक भास्कर, अमर उजाला, आरएसएस के मुख पत्र पांचजन्य, स्वदेश के संपादक रह चुके हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे श्री शर्मा आरएसएस से जुड़े पुराने कर्मठ कार्यकर्ता माने जाते हैं। इस समय वह हिमाचल प्रदेश स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में प्रोफेसर नियुक्त हैं। शर्मा को कुलपति बनाए जाने पर पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पत्रकारों की ओर से बलदेव भाई शर्मा को फोन और मैसेज से बधाइयों का तांता लग गया है।