Journalist : पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
डीएम से मिला उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद, पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर की चर्चा मुरादाबाद । इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अधीन उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद यूनिट की नई कार्यकारिणी के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी और सदस्य गुरुवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिले और पत्रकारों की विभिन्य समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । इस दौरान पत्रकारों के उठने बैठने की जगह, उनकी सुरक्षा और उनके लिए आवास अलॉट करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने भी इस दौरान आश्वस्त किया है साथ ही जल्द ही उनके दिए गए सुझाव पर विचार करते हुए इसे जल्द ही पूरा किए जाने का भी आश्वासन दिया है । उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फहीम खान ने बताया कि हमारी यूनियन की पहले से ही मांग रही है की पत्रकारों का जो भी उत्पीड़न हो रहा है उसे बंद किया जाए क्योंकि पत्रकार अपना सबकुछ दांव पर लगा कर समाज और प्रशासन की खिदमत करता है साथ ही सरकार और मुल्क की खिदमत करता है । वहीं उन्होंने बताया कि यूनियन ने प...