Posts
Showing posts from January 5, 2020
यूपी : प्रियंका गांधी पहुँची मेरठ और मुजफ्फरनगर
- Get link
- X
- Other Apps
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह फ्रंट पर आकर योगी सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है वह सीधे 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत मानी जा रही है। हर मुद्दे को लेकर सड़क पर आंदोलन का रुख करने से वह जनता में संदेश देना चाहती हैं कि जनता ने सपा, बसपा और भाजपा को कई कई बार मौका दिया। इन पार्टियों ने जाति, धर्म में बांटने और नफरत की आग में धकेलने का काम किया। अब समय आया है और वह कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी के रूप में प्रदेश सरकार के लिए जनता को नया विकल्प देना चाहती हैं। प्रदेश में 30 वर्ष से कांग्रेस सत्ता से बाहर है, एेसे में वह सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही हैं । इसी के तहत इन दिनों प्रियंका गांधी सीएए को लेकर सड़कों पर हैं। सीएए के खिलाफ अांदोलन के पीड़ितों के घरों पर पहुँच कर सीधा संपर्क बनाकर कांग्रेस को एक बार फिर जनता से जोड़कर जमीनी तौर पर कांग्रेस को मजबूत करने की जुगत में हैं। इसी अभियान के तहत वह पश्चिमी यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर में पहुँची और पीड़ितों से मिलीं।