कोरोना बना छुआछात का नया कारण, समाज के बुरे बर्ताव से संक्रमित रहा युवक अपना घर बेचने को मजबूर
मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य हजारों वर्षों से जाति, धर्म और रंगभेद के चलते छूआछात का दंश झेल रहे समाज को अब कोरोना का नया नाम मिल गया है, जिसके संक्रमण के चलते सरकार की ओर से कानूनन एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। यह सही भी है कि संक्रमित व्यक्ति सहित इसके पूरी तरह सफाया होने तक सभी को आपस में न्यूनतम दूरी बनाकर भी रखनी चाहिए, लेकिन इसके दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं। कुछ असामाज...