Posts

Showing posts from December 18, 2021

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
हिन्दू मांस मदिरा का सेवन बंद करें:  राय साहब सिंह सोमवंशी  मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण (बिहार): पूर्वी चम्पारण शहर क्षेत्र के  ग्राम- रुपडीह में क्षत्रियों की एक बैठक बबलू सिंह सुरुवार की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर आयोजित की गई। क्षत्रिय बैठक का संचालन नन्दू सिंह सुरुवार एवं बिहारी कुंवर सिंह गौतम ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि राय साहब सिंह सोमवंशी प्रकाशक- क्षत्रिय वंशार्णव निवासी जिला-प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) रहे। क्षत्रिय बैठक को संबोधित करते हुए राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि क्षत्रिय वंशोत्थान के लिए संगठन से बढ़कर कोई चारा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजपूतों का सामाजिक और विशेषकर राजनैतिक संगठन टूटा हुआ दिखाई पड़ रहा है इसमें पूर्णरूपेण सुधार करना ही पड़ेगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहां की यदि राजपूत संगठित होकर एक निष्ठा, एक विचार, राष्ट्रहित में एक पवित्र भावना, एक स्वर, एक नारा यदि क्षत्रिय अपना लें तो इनके साथ राष्ट्र का ही कल्याण हो जाएगा उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो सका तो मैं अपना प्रयास सफल समझूंगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि राज...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 नगर ट्रैफिक विधि व्यवस्था को लेकर सिटीजन फोरम मिलेगा जिलाधिकारी से मोतिहारी, पू चम्पारण(बिहार): सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था उप समिति की बैठक, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर एम ए हक एवं श्रीमती शशिकला देवी के नेतृत्व में, जालान निवास में संपन्न हुई, जिसमें नगर के ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस संदर्भ में सुझाव जिलाधिकारी,सदर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया। निम्न बिंदुओं ध्यानाकर्षण का निर्णय हुआ  पूरे नगर का फुटपाथ एक समान बनाकर उन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जाए एवं नगर निगम की सारी नालियों को ढका जाए ताकि फुटपाथ भी चौड़े हो, इससे लोगों को पैदल आवागमन में सुविधा होगी। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नगर में नो पार्किंग जोन बनाया जाए अर्थात वहां चार चक्के वाहन को पार्किंग करने से प्रतिबंधित किया जाए। इस हेतु निम्न स्थान चिन्हित किये जाये मधुबन छावनी चौक से द्वार देवी स्थान गांजा चौक से पच मंदिर चौक  आर्य समाज चौक से छतौनी बस स्टैंड  राजा बाजार पुल से चांदमारी उगम पांडे कॉलेज एसडीओ निवास की गली से आरक्षी अधीक...