Bihar Motihari eastern Champarn News
हिन्दू मांस मदिरा का सेवन बंद करें: राय साहब सिंह सोमवंशी मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण (बिहार): पूर्वी चम्पारण शहर क्षेत्र के ग्राम- रुपडीह में क्षत्रियों की एक बैठक बबलू सिंह सुरुवार की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर आयोजित की गई। क्षत्रिय बैठक का संचालन नन्दू सिंह सुरुवार एवं बिहारी कुंवर सिंह गौतम ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि राय साहब सिंह सोमवंशी प्रकाशक- क्षत्रिय वंशार्णव निवासी जिला-प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) रहे। क्षत्रिय बैठक को संबोधित करते हुए राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि क्षत्रिय वंशोत्थान के लिए संगठन से बढ़कर कोई चारा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजपूतों का सामाजिक और विशेषकर राजनैतिक संगठन टूटा हुआ दिखाई पड़ रहा है इसमें पूर्णरूपेण सुधार करना ही पड़ेगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहां की यदि राजपूत संगठित होकर एक निष्ठा, एक विचार, राष्ट्रहित में एक पवित्र भावना, एक स्वर, एक नारा यदि क्षत्रिय अपना लें तो इनके साथ राष्ट्र का ही कल्याण हो जाएगा उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो सका तो मैं अपना प्रयास सफल समझूंगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि राज...