Bihar Motihari eastern Champarn News

  • हिन्दू मांस मदिरा का सेवन बंद करें:  राय साहब सिंह सोमवंशी




 मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण (बिहार): पूर्वी चम्पारण शहर क्षेत्र के  ग्राम- रुपडीह में क्षत्रियों की एक बैठक बबलू सिंह सुरुवार की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर आयोजित की गई। क्षत्रिय बैठक का संचालन नन्दू सिंह सुरुवार एवं बिहारी कुंवर सिंह गौतम ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि राय साहब सिंह सोमवंशी प्रकाशक- क्षत्रिय वंशार्णव निवासी जिला-प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) रहे। क्षत्रिय बैठक को संबोधित करते हुए राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि क्षत्रिय वंशोत्थान के लिए संगठन से बढ़कर कोई चारा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजपूतों का सामाजिक और विशेषकर राजनैतिक संगठन टूटा हुआ दिखाई पड़ रहा है इसमें पूर्णरूपेण सुधार करना ही पड़ेगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहां की यदि राजपूत संगठित होकर एक निष्ठा, एक विचार, राष्ट्रहित में एक पवित्र भावना, एक स्वर, एक नारा यदि क्षत्रिय अपना लें तो इनके साथ राष्ट्र का ही कल्याण हो जाएगा उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो सका तो मैं अपना प्रयास सफल समझूंगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि राजपूतों स्मरण रहे कि तुम्हारी तलवारें सदैव राष्ट्र रक्षार्थ, प्रजा रक्षार्थ, उठी, चमकी और शत्रुओं पर बरसी, धर्म रक्षा में अपने जीवन की आहुति देकर और सर्वस्व न्योछावर करके भी देश की एकता व अखंडता के लिए सदैव प्राण -प्रण से प्रयासरत रहे। इसके लिए अनंत काल तक क्षत्रियों का कीर्तिमान होता रहेगा जो राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है और विश्व बंधुत्व एवं कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता रहेगा राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि और यह भी स्मरण रहे कि  राष्ट्र हित में ही सबका हित निहित है। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों का हित संगठन के माध्यम से ही संभव है उन्होंने कहा कि पाखंड और पाखंडियों को छोड़ो, ईश्वर के प्रति आस्थावान रहो। समय के कुचक्र से  भयभीत मत हो, अच्छे समय के लिए संगठित होकर प्रयासरत और संघर्षरत रहो अन्यथा राष्ट्रहित कोरी कल्पना होगी। राय साहब सिंह सोमवंशी ने संपूर्ण भारतवर्ष के सनातन (हिन्दू) धर्म के लोगों से मांस मदिरा का सेवन बंद करने की अपील किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बबलू सिंह सुरुवार ने क्षत्रिय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का इतिहास क्षत्रियों की वीर गाथाओं से भरा पड़ा है जिसमें त्याग, बलिदान के अनेक अद्वितीय उदाहरण मिलते हैं उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास क्षत्रियों का इतिहास और क्षत्रियों का इतिहास ही भारत का गौरवशाली इतिहास है उन्होंने संपूर्ण भारत वर्ष के क्षत्रियों से संगठित होने तथा मांस मदिरा का सेवन बंद करने  की अपील किया।इस अवसर बबलू सिंह सुरुवार, बैजनाथ सिंह बैंस, रवीन्द्र सिंह सुरुवार,लाल बहादुर सिंह सुरुवार,मिंकूसिह सुरुवार, शत्रुघन सिंह सुरुवार, राजीव कुमार सिंह सुरुवार, नारायण सिंह बैंस,बिहारी कुंवर सिंह गौतम,रोविन सिंह सुरुवार,प्रभू सिंह सुरुवार, जगन्नाथ सिंह बैंस, मिथिलेश सिंह सुरुवार ,मनमोहन सिंह सुरुवार,नागेश सिंह सुरुवार,लोटन सिंह सुरुवार,पूरन सिंह बैंस , डाक्टर राकेश कुमार सिंह कर्मवार जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाखा पूर्वी चम्पारण ( बिहार)आदि कई लोग उपस्थित रहे। (अजीत कुमार सिंह)

Comments

Popular posts from this blog

26/11 what mumbai diaries/Expose irresponsible electronic media/ Live reporting of TV became helpful to terrorists