Bihar Motihari eastern Champarn News

  •  नगर ट्रैफिक विधि व्यवस्था को लेकर सिटीजन फोरम मिलेगा जिलाधिकारी से



मोतिहारी, पू चम्पारण(बिहार): सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था उप समिति की बैठक, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर एम ए हक एवं श्रीमती शशिकला देवी के नेतृत्व में, जालान निवास में संपन्न हुई, जिसमें नगर के ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस संदर्भ में सुझाव जिलाधिकारी,सदर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया।


निम्न बिंदुओं ध्यानाकर्षण का निर्णय हुआ

  •  पूरे नगर का फुटपाथ एक समान बनाकर उन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जाए एवं नगर निगम की सारी नालियों को ढका जाए ताकि फुटपाथ भी चौड़े हो, इससे लोगों को पैदल आवागमन में सुविधा होगी।
  • ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नगर में नो पार्किंग जोन बनाया जाए अर्थात वहां चार चक्के वाहन को पार्किंग करने से प्रतिबंधित किया जाए। इस हेतु निम्न स्थान चिन्हित किये जाये
  1. मधुबन छावनी चौक से द्वार देवी स्थान
  2. गांजा चौक से पच मंदिर चौक 
  3. आर्य समाज चौक से छतौनी बस स्टैंड 
  4. राजा बाजार पुल से चांदमारी उगम पांडे कॉलेज
  5. एसडीओ निवास की गली से आरक्षी अधीक्षक कार्यालय 
  6. केजी पेट्रोल पंप चांदमारी से लाल बंगला तक,
  7. स्टेशन के दोनों गेट से 100-100 मीटर 
  8. पूरा हेनरी बाजार, सुनार पट्टी 
  9. रघुनाथपुर से उगम पांडे कॉलेज वाली गली।

  • जाम वाले क्षेत्रों में अस्थायी डिवाइडर बनाएं 
  • न्यूनतम 6 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनवाए जाए। 
  • जिन मकानों में 10 से ज्यादा दुकानें हैं या बैंक सार्वजनिक संस्थान उसके सामने पार्किंग की जमीन मकान के स्वामी की होनी चाहिए।
  • नगर में 9:00 बजे प्रातः से 9:00 रात्रि तक बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री कड़ाई से लागू कराई जाए स्कूल की बसें छोटे बसों में परिणित हो
  • नगर के भीतर सिर्फ ई-ऑटोरिक्शा और पेडल रिक्शा को सार्वजनिक वाहन के रूप में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
  • नगर के बाहर  मिनी बस की नगर बस सेवा प्रारंभ की जानी चाहिए जो विपरीत दिशा में चले

बैठक में यह भी कहा गया कि मोतिहारी में मेन रोड और मीना बाजार पर सबसे ज्यादा यातायात का दबाव है, इस हेतु अगरवा से रोइंग क्लब एवं बेलबनवा से मिस्कॉट तक दो झूला-पुलों का निर्माण हो, ताकि मोतीझील का जल प्रवाह भी प्रभावित नहीं हो। पुल पर सिर्फ ईऑटो, रिक्शा, साइकिल, बाइक चले।

      इन सारे निर्णयों पर विचार के लिए सभी पक्षों की संयुक्त बैठक का आयोजन हो, जिसमें नागरिकों के संगठन सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी, ऑटो रिक्शा संघ मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स, नगर निगम ,जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, फुटपाथ विक्रेता संघ को आमंत्रित किया जाए, ताकि आपसी सहमति से जाम की समस्या का निजात निकले!पर्व त्योहारों पर ट्रैफिक नियंत्रण की विशेष योजना बनाई जानी चाहिए।

   बैठक में डॉक्टर एम ए हक श्रीमती शशि कला देवी अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जालान सक्रिय सदस्य श्रीमती बिंट्टी शर्मा उपस्थित रहे। (अजीत कुमार सिंह)

Comments

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

दिल्ली : 1857 की क्रांति के नायकों के वारिसों का सम्मेलन