Posts

Showing posts from December 4, 2021

Kolkata Municipal corporation

Image
Kolkata Municipal corporation Candidate Unorganised workers and Employee Congress Leader Raghvendra Chaturvedi.

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान 2021 का हुआ आयोजन मोतीहारी,पू.चम्पारण (बिहार): सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय एम एस एम ई अभियान 2021 का आयोजन पूर्वी चंपारण के धरती मोतिहारी गांधी संग्रहालय सह वाचनालय के सभागार में किया गया। केंद्र सरकार की यह अभियान एमएसएमई योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए देश के 5 राज्यों दिल्ली,  मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लगभग 3500 किलोमीटर का यात्रा करने के लिए दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को दिल्ली से प्रारंभ किया और आज बापू के कर्म भूमि पर एमएसएमई मंत्रालय के उप निर्देशक एवं  लघु उद्योग समाचार के मुख्य संपादक हरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक निर्देशक हरीश यादव, वरिष्ठ फैकेल्टी प्रवीण धुर्वे एवं युवा प्रतिभागी के रूप में मीडिया मंजरी मिश्रा ने भाग लिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गांधीवादी, पूर्व मंत्री व गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने की तो विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध फ़िल्मकार  डा. राजेश अस्थाना उपस्थित थे। धन्यवाद भाजपा के महामंत्री लाल बाबू प्

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
स्वतंत्रता सेनानी बत्तख मियां की 64 वरसी पर जन कन्वेंशन मोतिहारी,पू.चम्पारण (बिहार): आज गाँधी जी के जीवन रक्षक महान स्वतंत्रता सेनानी बत्तख मियां की 64 वी वरसी पर मोतिहारी गाँधी संग्रहालय में जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया। आजादी के 75 साल: सपने और चुनौतिया साथ ही आज की जन कन्वेंशन चम्पारण सत्याग्रह के क्रम में 1917 में बत्तख मियां द्वारा गाँधी जी के प्राण को बचाने के लिए किए गए साहस और कुर्बानी को याद करते हुए बार बार नमन किया गया। वही जन कन्वेंशन में मुख्य वक्ता भाकपा माले के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य,सिकटा विधायक कॉमरेड बिरेन्द्र गुप्ता,भाकपा माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने एक स्वर में कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार स्वतंत्रता चम्पारण से बत्तख मियां का नाम व पहचान मिटाना चाहती हैं जो चम्पारण का दुर्भाग्य है।बत्तख मियां चम्पारण के महान स्वतंत्रता सेनानी थे।जन कन्वेंशन के माध्यम से वर्तमान सरकार व अधिकारियो से मुख्य मांग भी किया गया जिसमें मोतिहारी छतौनी स्थित बत्तख मियां अंसारी संग्रहालय को सरकारी कब्जे से मुक्त कर साझी विरासत पुस्तकालय संस्थान के रूप में विकसित करें, चैलाह कोठ

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दें इस्तीफा, दर्जनों लोगों को बना दिया अंधा : अभिजीत सिंह मोतिहारी,पू.चम्पारण (बिहार) : जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में गलत ऑपरेशन से आंखों की रोशनी जाने व उनकी आंख निकाले जाने पर कहा कि जनता समझ चुकी है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. बीते 22 नवंबर को अस्पताल में कोई भी परमानेंट डॉक्टर मौजूद नहीं था. बाहर से एक डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने 6 घंटे में 65 लोगों की आंख का ऑपरेशन कर दिया. अस्पताल के सहायक प्रशासक दीपक कुमारने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के निर्देश पर बाहर से डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने ऑपरेशन करने में किसी तरह की परेशानी व्यक्त नहीं की और तीन-तीन घंटे की दो शिफ्ट में 65 मरीजो का आंख का ऑपरेशन कर दिया.  यहां विशेष बात ये है कि एमसीआई ( MCI Guideline) की गाइड लाइन के मुताबिक एक डॉक्टर दो शिफ्ट में 30 से ज्यादा ऑपरेशन नहीं कर सकता है.  जिन लोगों की आंख का ऑपरेशन हुआ, उन्हें ऑपरेशन के बाद से ही परेशानी शुरू हो गयी, जब वे लोग शिकायत लेकर आये, तो उनमें