IPS ASHUTOSH PANDAY : अपराधियों की कांपने लगती है रूह
आईपीएस आशुतोष पाण्डेय : चेहरे पर मुस्कान, अपराधियों के लिए गुस्सा, जनता से सीधा संपर्क यू पी में आशुतोष पांडे को चेहरे पर मुस्कान, जनता से सीधे संपर्क रखने वाला तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माना जाता है। उनको अपहरण के केस सॉल्व करने वाला एक्सपर्ट और 30 से ज्यादा एनकाउंटर करने पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है। अयोध्या में 'स्पेशल-26' तैयार करने वाले इस जांबाज आशुतोष पांडे ने कानपुर के चर्चित ज्योति हत्याकांड को सुलझाया था। निडर और साहसी आईपीएस आशुतोष पांडेय की गिनती उन अफसरों में होती है, जिन्हें अपहरण के केस हल करने में महारत हासिल है। उन्होंने एसएसपी के तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कार्यभार ग्रहण किया। वहां आए दिन अपहरण होने की तमाम घटनाओं को शून्य पर पहुंचाया, अपहरण माफिया का सफाया किया। इस अपराध जनपद में पुलिस का वह इकबाल कायम किया कि वहां अपहरण करने में बदमाशों की रूह कांपने लगी। उनके द्वारा मुजफ्फरनगर में कायम किए गए पुलिस इकबाल का ही प्रभाव था कि जब 2013 में मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगे की आग में जल रहा था तो आशुतोष पांडेय ...