ट्रंप की भारत यात्रा का दूसरा दिन : महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, लंच से लेकर डिनर के साथ साझा बैठकें और प्रेस कांफ्रेंस
ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा में राजघाट जाना भी शामिल रहा, जहां वो अपनी पत्नी के साथ थे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप भी साथ भारत आए हैं. 24 फरवरी को पूरा परिवार अहमदाबाद में हवाई जहाज से उतरा जहां मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने विशाल जनसभा "नमस्ते ट्रंप" को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम का दौरा किया. ट्रंप आगरा स्थित ताजमहल देखने भी गए. बीती रात वो देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे। दो दिवसीय यात्रा में राजघाट जाना भी शामिल रहा जहां वो अपनी पत्नी के साथ थे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. ट्रंप ने दिल्ली में साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का इंतज़ार किया। पीएम मोदी और रामनाथ कोविंद ने ट्रंप का स्वागत किया| राष्ट्रपति भवन से निकलने से पहले रा...