Rahul Gandhi : उपमान की खोज में राहुल
उपमान की खोज में राहुल के. विक्रम राव राहुल गाँधी ने कल (17 जुलाई 2020) नरेंद्र मोदी को “भारत का चेम्बरलेन” बताया। बड़ी यादगार टिप्पणी की। ब्रिटेन के नेविल चेम्बरलेन (1937-40) प्रधान मंत्री थे जिन्हें एडोल्फ हिटलर ने धोखा दिया था। युद्ध विराम संधि के बाद चेकोस्लोवाकिया तथा पोलैंड पर कब्ज़ा कर लिया। नतीजन प्रवंचित चेम्बरलेन को पदत्याग करना पड़ा था। बुलडॉग शक्ल के विंस्टन चर्चिल प्रधानमंत्री बने। उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध जीता। अर्थात चीन (नाजी जर्मनी की भांति) मोदी की नियति बन सकता है। राहुल के अनुमान में। उनके गुजराती सांसद अहमद पटेल याद भी दिला चुके हैं कि मोदी अबतक नौ बार चीन जा चुके हैं, चार बार मुख्यमंत्री के रूप में। मगर पाया कम, खोया ज्यादा। मोदी 17 सितम्बर 2014 (अपने 64वें जन्मदिन पर) को शी जिनपिंग का अपने ग्राम वडनगर में स्वागत भी कर चुके हैं। शी के गाँव का ही ह्वेन सांग मोदी के गाँव की यात्रा सदियों पूर्व कर चुका था यही नजदीकियां अगर दूरियां बनती गयीं तो ? नयी बनी आत्मीयता के बावजूद, गत माह चीन की जनमुक्ति सेना ने पूर्वी लद्दाख में बीस भारतीय ...