Posts

Showing posts from October 29, 2019

प्रियंका गांधी ने यूं मनाई भैया दूज

Image
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भैया दूज पर अपने बडे़ भाई एवं कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी   को ट्वीट कर भैया दूज की बधाई देते हुए लव यू लिखा। ट्वीट के साथ उन्होंने बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं हैं ।

IFWJ Observes its 70th Foundation Day as the ‘Pledge Day’

The 70 th  Foundation day of the IFWJ was celebrated all over the country by the journalists and other media employees. In Delhi it was observed as the ‘pledge day’ for securing the new Wage Board, Amendment in the Working Journalists Act and also for introducing the special provisions to ensuring the safety and security of the media persons.  The Secretary-General Parmanand Pandey informed that the IFWJ has written to Shri Bhartruhari Mahatab, the Chairman of the Parliamentary Committee on Labour opposing the move of the government to abrogate the Working Journalists Act and integrate it with other 11 existing Acts, which have nothing in common with the Working Journalists Act. It may be noted here that the government is planning to repeal the Working Journalists Act and subsuming the other Acts under the ‘Occupational Safety, Health and the Working Conditions Code 2019’. Although the it has been proposed to include employees of the electronic and web etc in the Code, yet the Wo

पत्रकारों को मिलेगा लाभ, 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में संशोधन

केंद्र सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए इस स्कीम को फरवरी 2013 में लागू किया गया था। अब इसमें संशोधन किया गया है,जिसका फायदा सभी पत्रकार ले सकेंगे। 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में संशोधन से लाभ अब अगर किसी पत्रकार का निधन हो जाता है या फिर वह विकलांग हो जाता है, तो उसके आश्रितों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपए की सहायता देगी। वहीं, इलाज के लिए भी पत्रकार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना की पात्रता के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसके संरक्षक केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे। विभाग के सचिव अध्यक्ष, प्रधान महानिदेशक, एएस एंड एएफ, संयुक्त सचिव समिति के सदस्य हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप सचिव अथवा निदेशक सदस्य संयोजक हैं। इस समिति द्वारा पीड़ित पत्रकार या फिर उनके परिजनों के आवेदन पर विचार करके आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया जाएगा। इस योजना के तहत एक अच्छी बात यह है कि इसमें केंद्र या राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार होने का कोई बंधन नहीं है। यह योजना पत्रकारों से संबंधित श्रमजीवी पत्रकार एक्ट 1955  के

मुंबई : पासवान से मिले आठवले

Image
मुंबई में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान महाराष्ट्र के दलित नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले से मिले। इस दौरान उनके साथ सांसद चिराग पासवान और लोजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इन दिनोें महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच रार के चलते यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।