Corona: आंख बंद करने से बिल्ली रास्ता बदलने वाली नहीं
आंख बंद करने से बिल्ली रास्ता बदलने वाली नहीं हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आये और यह सिर्फ एक अफवाह बन कर सामने आए। पहली-दूसरी लहर में भारत समेत दुनियाभर में लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है । ऐसे अनेक लोग है जो ठीक होने के बाद भी इसके आफ्टर एफ्फेक्ट्स के कारण अभी तक जीवन- मृत्यु की शैय्या पर पड़े है । हजारों बच्चे है जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को ही खोया है और अनेक परिवार ऐसे है जिनके कमाऊ सदस्य खत्म हो गए है । अरबों रुपये का व्यापार खत्म हुआ है । लाखो लोग बेरोजगार हुए है ।यह ऐसी स्थिति है जो अत्यंत भयावह है जिसकी कल्पना से भी डर लगता है । यदि हम, हमारे परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार,मित्र व शुभचिंतक इस दौर में सुरक्षित बचे है तो यह उस परमात्मा की ही अत्यंत कृपा है । आपने सभी सुरक्षा प्रदान करने वाले नियमों का पालन किया होगा तभी यह सम्भव हो सका वरना हालात हमारे सामने है । क्या अच्छे अस्पताल, शानदार चिकित्सा व्यवस्था, ऑक्सीजन व बेड्स की उपलब्धता सभी को बचाने के लिए काफी है । मेरे सं...