रवीश कुमार को मैगसाय सम्मान
देश के जुझारू पत्रकार @Ndtv के आक्रमक, तीखी टिप्पणी करने वाले रवीश कुमार को मैगसाय सम्मान मिलने की घोषणा की गई है। रवीश आज हिंदी पत्रकारिता में साहस, सरोकार और विवेक के साथ धारा के विपरीत चलने, सत्ता को सच बताने और उन ज़ुबानों को ज़ुबान देने के प्रतीक माने जाते हैं जिन्हें मुख्यधारा के कारपोरेट मीडिया से धकियाकर बाहर कर दिया गया है।