प्रमुख सचिव का अलर्ट स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश आवश्यक आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली बनी रहे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर स्तर पर बरतें सावधानी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच और सुरक्षित प्रसव को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। चिकित्सा इकाइयों में आवश्यक आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल रखने को कहा गया है। इस बारे में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि कोविड संक्रमित या संभावित गर्भवती की प्रसव पूर्व जाँच और प्रसव के साथ ही नवजात के देखभाल की समुचित व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। इस दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने वाले सभी जरूरी उपाय अपनाए जाएं । कोविड रूम बनाएं प्रमुख सचिव ने जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि सभी चिकित्सालयों में आइसोलेशन वार्ड से सटा हुआ “कोविड लेबर रूम” और जिला महिला चिकित्सालय ...
हमारे देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद जी इस मुश्किल घड़ी में भारत की मदद करने के लिए राष्ट्रपति भवन में लगे शक्ति हाट में स्वयं फेस मास्क सिल रहीं हैं। कोरोना से जीतना है तो हम सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा। इसी संदेश का यह चित्र इन दिनों मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
बच्चे बड़ों से सीखते हैं लेकिन कभी कभी बच्चे अपनी मासूमियत में जो संदेश बड़ों को दे जाते हैं वो अनमोल होता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे करना है, ये समझाने के लिए बच्चों की ये तस्वीर एक मिसाल बनकर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।