Posts

Showing posts from April 6, 2020

अमेरिका: चिड़ियाघर में भी पहुँचा कोरोना, न्यूयॉर्क में बाघिन पॉजिटिव

Image
चीन में चमगादड़ों से इंसानों में होते हुए कुत्ते-बिल्ली तक को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस ने पहली बार किसी बाघ (टाइग) को अपनी जकड़ में लिया है। यह दुनिया का पहला मामला है जब किसी बाघिन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में चार साल की मलेशियाई बाघिन नादिया को कोरोना वायरस ने संक्रमित कर किया है। चिड़ियाघर की वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन सोसाइटी ने अपने मीडिया को दी जानकारी में बताया है कि नादिया को कोविड-19 की शिकायत है। इसके अलावा इसकी बहन अजूल, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकन शेरों को भी सूखी खांसी आ रही है. लेकिन इन सभी की जांच की जाएगी। ताकि पता चल सके कि ये सभी संक्रमित है या नहीं। बाघिन नादिया में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि यूएसडीए नेशनल वेटरीनरी सर्विस लेबोरेटरी ने की है। चिड़ियाघर की वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी के मुताबिक इन सभी बाघों और शेरों के खाने में कमी आ गई थी। जिसके बाद ये खांसने लगे थे। फिर हमने इन्हें वेटरीनरी डॉक्टर को दिखाया तब पता चला कि नादिया को कोविड-19 का संक्रमण है। बाकियों...