Posts

Showing posts from September 26, 2019

हप्पू के पिता का निधन

-टीवी सीरियलों में हप्पू सिंह का किरदार निभाकर फेमस हुए अभिनेता योगेश त्रिपाठी के पिता हरिशरण त्रिपाठी का बुंदेलखंड के कस्बा राठ में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। हरिशरण त्रिपाठी एक इंटर कालेज में प्रवक्ता रह चुके हैं। उनके निधन पर कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।

हरिजन सेवक संघ परिसर में मोरारी बापू की कथा

Image
हरि अनंत हरि कथा अनन्ता महात्मा गांधी तथा कस्तूरबा के 150वें जन्म जयंती वर्ष में बापू द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के दिल्ली परिसर में विश्वविख्यात राम चरित मानस कथावाचक मोरारी बापू द्वारा रामकथा के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति डॉ राम नाथ कोविंद का आगमन बहुत ही सुखद रहा। इस अवसर ने संघ परिसर को जहां बननेे संवरने का अवसर दिया। राज्यमंत्री डॉ. प्रहलाद सिंह पटेल ने आश्वस्त किया कि परिसर को उसके नाम के अनुरूप बनाने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी। राष्ट्रपति जी ने बा बापू के जीवन के अनेक पहलुओं को रखा। उनका कहना कि राम नाम मात्र जपना ही नहीं अपितु उनके जीवन का आचरण करना राम की उपासना है। उनका यह वाक्य अत्यंत प्रिय रहा कि आने वाले समय में राम कथा की तरह गांधी कथा का भी पारायण पाठ होगा।  इनमें शब्दार्थ निहित है कि बापू की सत्य, अहिंसा व प्रेम का अनुसरण ।     हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल के स्वागत उद्बोधन ने स्व0 निर्मला दीदी की बरबस याद करवा दी।  उन्होंने अपनी सम्पूर्ण निडरता से कहा कि शांति का संदेश ही भारत का वाक्य है, जिसे महात्मा गांधी  सहित अनन्त काल से हमारे ऋषियों व