हप्पू के पिता का निधन

-टीवी सीरियलों में हप्पू सिंह का किरदार निभाकर फेमस हुए अभिनेता योगेश त्रिपाठी के पिता हरिशरण त्रिपाठी का बुंदेलखंड के कस्बा राठ में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। हरिशरण त्रिपाठी एक इंटर कालेज में प्रवक्ता रह चुके हैं। उनके निधन पर कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

केजरीवाल की देवली में सभा

कोरेना: अंटार्कटिका जा रहे जहाज के यात्रियों को कोरोना, बीच समंदर में फंसा जहाज