Posts

Showing posts from October 24, 2021

Owaisi told to Muslim in UP choose one Leader and stay under one flag and stick

Image
यूपी में औवेसी ने मुस्लिमों से कहा, अपना एक लीडर चुनो, एक डंडे और झंडे के नीचे रहो मेरठ के किठौर में आयोजित एआईएमआईएम की जनसभा में मजलिस प्रमुख असदुददिन ओवैसी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार राजनीति है ।  एक घंटे तक भाजपा, सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे ।  यूपी के विधानसभा क्षेत्र किठौर में आयोजित एआईएमआईएम की जनसभा में मजलिस प्रमुख एवं सांसद असदुददिन ओवैसी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार राजनीति है। यही विकास के सारे मार्ग प्रशस्‍त करती है। उन्होंने कहा कि मजलिस को बीजेपी की बी टीम कहने वाले लोग ये भूल गए है कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी को कामयाबी सपा,बसपा और कांग्रेस की गलत नीतियों से मिली है। बिहार में बीजेपी की जीत का उल्हाना मजलिस को दिया जा रहा है सच में लालू और कांग्रेश में मिलकर वहां बीजेपी की जीत का रास्ता साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि  अपना एक लीडर चुनो, एक डंडे , एक झंडे के नीचे रहो। यादव और दलित से सबक हासिल करो। एक डंडे और एक झंडे के नीचे रहकर वह हर विभाग और दफ्तर में नौकरी पाए हुए है और मुस्लिमों के हिस्से में दंगे फसाद, जेल, बर्बादी और तबाह...