Bihar Motihari eastern Champarn News
मोतिहारी में नए साल के मौके पर दिखा ठंड का कहर मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): मौसम बड़ा बेइमाइन है ओ आज मौसम...... यह गाना आज चरितार्थ नहीं हुआ क्यों की जाड़े की मौसम में तो ठंड लगना लाज़मी है।मौसम तो अपनी ईमानदारी से नए साल की स्वागत के लिए आ गई हमारे शहरवासियों के लिए, जी हां मै बात कर रहा हूं मोतिहारी की दिसंबर बीतने को थी लेकिन ठंड अभि तक दशखत नहीं दी शायद उन्हें तलाश थी नए साल की। आज पहली जनवरी 2022 को ठंड के मौसम का आज पहला आनंद उठाया मोतिहारी के लोगों ने नए साल के मौके पर । सुबह से ही पूरा इलाका कुहासे के चादर में ढक गई थी और लोगों ने इसका भरपूर लुफ्त भी उठाया ।पहली बार इस साल की शुरुआत में सभी लोगों को गर्म कपड़े,जैकेट में सड़कों पर देखा गया। ग्रामीण इलाकों में कुहासा जरूरत से ज्यादा देखा गया। लोगों ने आज दिल खोलकर ठंड के मौसम का स्वागत किया। कुहासे के बजह से दूर-दूर तक कुछ भी नहीं दिख रहा था और यही वजह है कि गाड़ी चालकों ने बहुत सावधानी से सड़कों पर गाड़ियां चलाई। वही रेडीमेड दुकानदार ओम साई होजियरी, ओम ड्रेसेज, यश होजरी,राज श्री कलेक्शन का कहना है की ठंड न...