Posts

Showing posts from January 2, 2022

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 मोतिहारी में नए साल के मौके पर दिखा ठंड का कहर मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार):  मौसम बड़ा बेइमाइन है ओ आज मौसम...... यह गाना आज चरितार्थ नहीं हुआ क्यों की जाड़े की मौसम में तो ठंड लगना लाज़मी है।मौसम तो अपनी ईमानदारी से नए साल की स्वागत के लिए आ गई हमारे शहरवासियों के लिए, जी हां मै बात कर रहा हूं मोतिहारी की दिसंबर बीतने को थी लेकिन ठंड अभि तक दशखत नहीं दी शायद उन्हें तलाश थी नए साल की। आज पहली जनवरी 2022 को ठंड के मौसम का आज पहला आनंद उठाया मोतिहारी के लोगों ने नए साल के मौके पर । सुबह से ही पूरा इलाका कुहासे के चादर में ढक गई थी और लोगों ने इसका भरपूर लुफ्त  भी उठाया ।पहली बार इस साल की शुरुआत में सभी लोगों को गर्म कपड़े,जैकेट में सड़कों पर देखा गया। ग्रामीण इलाकों में कुहासा जरूरत से ज्यादा देखा गया। लोगों ने आज दिल खोलकर ठंड के मौसम का स्वागत किया। कुहासे के बजह से दूर-दूर तक कुछ भी नहीं दिख रहा था और यही वजह है कि गाड़ी चालकों ने बहुत सावधानी से सड़कों पर गाड़ियां चलाई। वही रेडीमेड दुकानदार ओम साई होजियरी, ओम ड्रेसेज, यश होजरी,राज श्री कलेक्शन का कहना है की ठंड न पढ़ने से जैकेट, का

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 मोतिहारी में बिजली ठेकेदार की हत्या, गाड़ी लेनदेन मामले को लेकर हत्या की आशंका  मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण (बिहार): छतौनी थाना क्षेत्र छोटा बरियारपुर में बिजली ठेकेदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बिजली ठेकेदार की पत्नी गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि बिजली ठेकेदार रविंद्र 1 तारीख को 1 बजे के आसपास घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं पहुंचे। सुबह तक न लौटने से उन्होंने स्थानीय लोग और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद सभी ढूंढने निकले। तभी शौच करने गए ग्रामीणों को उनके ही घर के पीछे लगभग ढाई सौ मीटर उसकी लाश खेत में मिली.  मृतक रविंद्र कुमार साह की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि 1 तारीख को 1:00 बजे के आसपास घर से निकले और लगभग 5:00 से 6:00 के बीच में फोन किए कि मीट लेकर घर आ रहे हैं, तो पत्नी बोली कि आज शनिवार है सोमवार को मीट आयेगा। पत्नी इंतजार करने लगी जब समय पर रविंदर साह नहीं पहुंचे तो पत्नी फिर उनके मोबाइल पर लगभग 8:00 बजे फोन की फोन रिसीव नहीं हुआ रोज की तरह। तभी पत्नी सो गई सुबह उठकर देखी की पति घर में नहीं है और खाना उसी तरह रखा हुआ है। वह अपने आसपास लोगों को बताई और खोजबीन शु

2021 ends with the decrease in Journalists killings globally :, PEC

Image
 2021 ends with the decrease in journo-killings globally: PEC Geneva, 1 January 2022: Press Emblem Campaign (PEC), the global media safety and rights body, wishes all media workers around the world a happy, secured and prosperous new year. The bygone year witnessed the killing of 79 media employees by assailants in 29 countries marking an improvement in journo-murder index by 14% (where 92 were killed in 2020). PEC has lately confirmed the death of Burmese journalist A Kay Sai (also known as Sai Win Aung) because of serious head injuries by the shell operated by the Myanmar military junta at Maekheewar village of Karen State on 25 December last. Sai (38) was trapped in crossfire between the junta forces and KNLA rebels and finally hit by artillery from Tatmadaw. “We strongly condemn the killing of journalists by the Burmese military personnel. Prior to him, Yangon-based freelance photojournalist Ko Soe Naing died under military custody on 14 December. PEC condolences their demise and u