Bihar Motihari eastern Champarn News
- मोतिहारी में बिजली ठेकेदार की हत्या, गाड़ी लेनदेन मामले को लेकर हत्या की आशंका
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण (बिहार): छतौनी थाना क्षेत्र छोटा बरियारपुर में बिजली ठेकेदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
मृतक बिजली ठेकेदार की पत्नी गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि बिजली ठेकेदार रविंद्र 1 तारीख को 1 बजे के आसपास घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं पहुंचे। सुबह तक न लौटने से उन्होंने स्थानीय लोग और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद सभी ढूंढने निकले। तभी शौच करने गए ग्रामीणों को उनके ही घर के पीछे लगभग ढाई सौ मीटर उसकी लाश खेत में मिली.
मृतक रविंद्र कुमार साह की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि 1 तारीख को 1:00 बजे के आसपास घर से निकले और लगभग 5:00 से 6:00 के बीच में फोन किए कि मीट लेकर घर आ रहे हैं, तो पत्नी बोली कि आज शनिवार है सोमवार को मीट आयेगा। पत्नी इंतजार करने लगी जब समय पर रविंदर साह नहीं पहुंचे तो पत्नी फिर उनके मोबाइल पर लगभग 8:00 बजे फोन की फोन रिसीव नहीं हुआ रोज की तरह। तभी पत्नी सो गई सुबह उठकर देखी की पति घर में नहीं है और खाना उसी तरह रखा हुआ है।
वह अपने आसपास लोगों को बताई और खोजबीन शुरू हुआ, तभी शौच करने गए ग्रामीणों द्वारा मृतक के घर के पीछे लगभग ढाई सौ मीटर उसका शव खेत में पड़ा हुआ था। जब जाकर देखा गया तो रविंद्र कुमार साह का मृत शरीर पड़ा हुआ था और मोटरसाइकिल गायब था। जिसकी खोजबीन की जा रही है। मौके पर छतौनी पुलिस पहुंच गई है। मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी गई। पुलिस लेनदेन के मामले में हत्या की आशंका जता रही है। (अजित)
 
 
 
Comments
Post a Comment