Posts

Showing posts from March 24, 2020

नई दिल्ली : केजरीवाल की कड़ी चेतावनी (वीडियो)

New Delhi : IFWJ Suggests for Video Media Conferences

Image
Indian Federation of Working Journalists (IFWJ) has asked all the media houses and the governments to ensure that media persons and their families do not have to face any difficulty during 21 days lockdown period while performing their duties. The IFWJ has also appealed to the people to stay in their houses to defeat the deadly pandemic of CORONVIRUS.  In a statement, the IFWJ President BV Mallikarjunaih and the Vice-president Hemant Tiwari has suggested that the authorities must avoid the physical presence of media persons in the conferences as the same can be addressed by video conferencing. It has also been observed that the sitting arrangements for the media persons in the studios and offices of most of the TV channels and newspapers are not as per the Standard Operating Procedures (SOPs), which prescribes for a distance of nearly two meters between one person and another. Both leaders of the IFWJ have said that ‘it is the responsibility of the media houses that thorough hy...

दिल्ली: पीएम मोदी ने की घोषणा -अगले 21 दिन तक लागू रहेगा देश में लॉकडाउन

Image
  भारत  में कोरोना वायरस  का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच  आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एक बार फिर देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि देश भर में 24 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू होगा । आगामी 21 दिन तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि यह समय धेर्य और संकल्प का समय है। पीएम ने डॉक्टर, वार्ड ब्वाय, मीडिया, पुलिसकर्मियों के कामों को भी सराहा है। इससे पहले उन्होंने भाषण की शुरुआत कोरोना वायरस को हराने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस से हम इस जंग से जीत सकते हैं। पीएम ने कहा कि दुनिया भर से हमें सीख लेनी चाहिए। पीएम नरेंद्र  मोदी ने देश से अपील की है कि वे अपने घर पर ही रहें।  MHA order on supply of essential services

अखबार से नहीं फैलता कोरोना (वीडियो)

Image
अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, अखबारों से कोरोना नहीं फैलता। इसके बावजूद प्रिंटिंग और पैकिंग के समय सैनिटाइज किया जा रहा है।

कोरोना : बचाव ही इलाज, WHO की मानें गाइडलाइन (वीडियो इटली से)

Image
"भारत उत्सवधर्मिता का देश है । हम गम-खुशी सब को उत्सव रूप में लेने के अभ्यस्त है । मेरे एक मित्र ने सोशल मीडिया पर डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा न तो कोई प्रधानमंत्री है और न ही होगा ,जिन्होंने इस विकट बीमारी को भी खुशी-२ सहन करने व इसका मुकाबला करने के लिये ऐसा आयोजन करवा दिया । वास्तव में कल जो कुछ हुआ वह अवर्णीय है।"       "मैंने भी अपने जीवन में अनेक बन्द व कर्फ्यू देखे उनकी तुलना में यह अतुलनीय है। सन् 1965 में भारत-पाकिस्तान की जंग के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान पर दिन में लगभग कर्फ्यू रहता और रात में ब्लैक आउट, जिसमें लोग बारी-२ से पहरे देते थे। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील भी की थी कि प्रत्येक सोमवार को डिनर में गेहूं के आटे का किसी भी सूरत में प्रयोग न करें। लोगों ने प्रधानमंत्री शास्त्री जी की हिदायत को पूरी तरह से स्वीकार किया। न केवल घरों में बल्कि होटल, ढाबे और हलवाई की दुकानों पर गेहूं के आटे की बनी कोई चीज कई महीनों तक नहीं मिली। मेरे शहर पानीपत में सन् 1966 में पंजाब विभाजन के समर्थन में तथा हरियाणा निर्...

भोपाल : मध्यप्रदेश में शिव "राज", छह मिनट के समारोह में चौथी बार ली शिवराज ने मुख्यमंत्री की शपथ

Image
शिवराज ने कहा- "कोरोना से मुकाबला प्राथमिकता, बाकी सब बाद में" शिवराज सिंह चौहान 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज को बधाई दी।  शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (23 मार्च) रात नौ बजे मध्यप्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ छह मिनट तक चला। वे मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले नेता हैं, जो चौथी बार सीएम बन गए हैं। शपथ के बाद उन्होंने कहा कि यह मौका उत्सव का नहीं है। एक ट्वीट भी किया, इसमें लिखा- प्राथमिकता कोरोना वायरस से मुकाबला, बाकी सब बाद में होगा। शिवराज इससे पहले 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं। 20 मार्च को कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे। शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं। -------------------------------------------------------- कमलनाथ ने कहा- "उम्मीद है शिवराज हमारे काम को आगे बढ़ाएंगे"। कमलनाथ शिवराज सि...