Posts

Showing posts from February 10, 2020

नई दिल्ली: दलितों को आरक्षण पर सियासी जंग शुरू

Image
अ नुसूचित जाति और जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण पर संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा भाजपा संविधान से आरक्षण को हटाना चाहती है। इसके बाद भाजपा और सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा संवेदनशील मामलों पर राजनीति करती है। दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकारें नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए कोटा या आरक्षण की मांग करना मौलिक अधिकार नहीं है। इस पर सरकार की ओर से राज्यसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के लोगों को आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के मुद्दे पर उच्च स्तरीय चर्चा कर रही है। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मामले में भारत सरकार को कभी भी पक्षकार नहीं बनाया गया। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि यह मामला पदोन्नति में आरक्षण लागू नहीं करने के उत्तराखंड सरकार के 2012 के फैसले के कारण उत्पन्न हुआ। 2012 में उत्तराखंड म...

वाराणसी : संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन के संत रविदास मंदिर में पहुंचीं प्रियंका गांधी

Image
कां ग्रेस की महासचिव  प्रियंका गांधी  रविवार की दोपहर वाराणसी पहुंचीं। एयरपोर्ट से निकलकर सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में जयंती पर्व के मौके पर मत्था टेका और वहां आयोजित धार्मिक आयोजनों में शिरकत की। प्रियंका गांधी के इस दौरे को गैर राजनीतिक बताया गया है, लेकिन जगजाहिर है कि इस कार्यक्रम की तैयारी में जिस तरह पार्टी के दलित नेता पूर्व मंत्री दीपक कुमार सक्रिय दिखाई दिए, उससे साफ है कि यह कार्यक्रम पार्टी की दलित समाज में पैठ बढ़ाने की कवायद है और बसपा सुप्रीमो मायावती की ट्वीटर पर तीखी प्रतिक्रिया भी इस कवायद की मजबूती की  पुष्टि करती है। राजनीतिक जानकार भी यह मान रहे हैं कि प्रियंका गांधी जनाधार की मजबूत जड़ों को सींचने की कोशिश कर रही हैं। प्रियंका गांधी ने इस दौरान सीर में संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेने के साथ ही लंगर और प्रसाद भी ग्रहण किया। इसके बाद दोपहर बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलकात के बाद नई दिल्‍ली रवाना हो गईं। प्रियंका गांधी रविदास मंदिर पहुंचीं तो प्रबंधन की तरफ से निर्मल चंद के साथ शमशेर सिंह दुल...